preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

राधा अष्टमी पर मनाया श्री राधे का जन्मोत्सव

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर खंडेलवाल वैश्य समाज की महिलाओं की और से सेंट्रल एरिया स्थित खंडेलवाल भवन में श्री राधे रानी का जन्मोत्सव मनाया गया खंडेलवाल वैश्य समाज की सुप्रिया खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना मेंरे लाड़ले गणेश की प्रस्तुति से की और कृष्ण भक्ति मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचेने आया जैसे गीतों से श्री राधे का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया समाज की सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन और भक्ति गीतों पर नृत्य कर प्रस्तुति दी परम्परानुसार मनिहारी का वेश बनाकर कृष्ण राधा ने सभी को हरी और लाल चुडिया बांटी मंच संचालन उषा गुप्ता एवं मीना गुप्ता ने किया और कान्हा जन्म सुनी आया यशोदा मैया दे दो बधाई जैसे गीतों पर मीना गुप्ता ने समा बांध दिया महिला समिति मधु झालानी सुनीता सुधीर शिप्रा स्वाति नेहा सीमा सुप्रिया प्रियंका नीलम माधवी निशि गीता सरिता झालानी ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की से गूंज के साथ समाजजन को भाव विभोर कर दिया


Share