preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ शतरंज के खेल में चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर हुआ चयन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विजय द्वार सरवाड़ के 4 खिलाड़ियों का शतरंज प्रतिस्पर्धा में राज्य स्तर पर चयन हुआ है इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि अंडर 14 छात्र श्रेणी में धीरज अंडर 17 छात्र श्रेणी में आर्यन व अंडर 19 में दो छात्रों अखिलेश तथा अभिमन्यु का राज्य स्तर पर चयन हुआ है गौड ने चारो छात्रों वरिष्ठ शरीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद एवम दल प्रभारी दशरथ लाल शर्मा को बधाई दी एवम शुभकामनाएं भेट की इस अवसर पर विद्यालय में खुशी की लहर है


Share