जन सुनवाई के दौरान मंत्री के सामने अधिकारियों पर तिलमिलाएं हितेश जोशी ,कहा ज्वलंत मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान नहीं
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर उदयपुर के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा द्वारा सलूंबर जिले की जनसुनवाई में उदयपुर संभागीय आयुक्त सलूंबर जिला कलेक्टर सलूंबर जिले के एसपी व कई अधिकारियों की मौजूदगी में वन टू वन जन सुनवाई चल रही थी झल्लारा ब्लॉक की समस्याओं को लेकर जैसे ही हितेश जोशी सभागार में पहुंचे तो उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत द्वारा इशारा करके हितेश जोशी को समस्याएं बताने को कहा जैसे ही जोशी मंच पर पहुंचे एवम उनके द्वारा लिखित रूप में दो रिपोर्ट दी गई एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि 2021 में दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा द्वारा झल्लारा को जो एंबुलेंस दी गई थी उसका हाल आज तक खराब है एंबुलेंस आज भी कबाड़ खाने की तरह पड़ी हुई है जिले के सबसे बड़े अधिकारी सीएमएचओ आंखें मूंदकर कागजी कार्यवाही में लगे हुए हैं जिस पर प्रभारी मंत्री व सांसद ने कलेक्टर को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए दूसरी रिपोर्ट में लिखा गया था की झल्लारा हेड क्वार्टर के आसपास में बिजली की समस्या है जिसकी जिम्मेदारी कोई भी बड़ा अधिकारी लेने तक के लिए तैयार नहीं है एकमात्र कनिष्ठ अभियंता के भरोसे पूरा झल्लारा ब्लॉक है बड़े अधिकारी सलूंबर में बैठ कर दिशा निर्देश हीं देते हैं फील्ड में आते तक नहीं है और यहां तक कि एक जनप्रतिनिधि और आमजन का फोन तक नहीं उठाते विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन करो तो नॉट रीचेबल आता है इस पर सांसद व मंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनता के हित में काम करना सीखो यह कहा गया साथ ही हितेश जोशी ने जिला कलेक्टर से भी निवेदन किया कि आप द्वारा पहल योजना के जो कैंप चलाए जा रहे हैं आपका यह कार्य सराहनीय है मगर कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से योजनाये धरातल पर नहीं पहुंच पा रही हैं हितेश जोशी द्वारा मंत्री व सांसद से निवेदन किया गया कि एक बार झल्लारा हेड क्वार्टर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली जाए इस मौके पर भाजपा की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के झल्लारा मंडल अध्यक्ष अंबालाल चौधरी पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष होमाराम मीणा मोरीला सरपंच शंकर मीणा मालपुर सरपंच प्रतिनिधि गौतम मीणा मौजूद रहे