preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

सरवाड़:तेजा दशमी पर उमड़ा श्रद्धा व आस्था का जनसैलाब

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी

सरवाड़ शहर स्थित सूर्य तलाई पर दशमी के पर्व पर शुक्रवार को तेजाजी महाराज के विशाल मेला लगा वहीं तेजा दशमी के अवसर पर सुबह से मंदिर परिसर में दर्शन के लिए भक्तो की भारी भीड मंदिर में नजर आयी तेजा दशमी से दो दिवसीय विशाल भजन संध्या भी आयोजित हुई इस मेले में शहरी क्षेत्र व ग्रामीण अंचल से आए महिला पुरुषों ने मेले में जमकर खरीदारी की लोगों ने तेजा चौक में लगे झुले चकरी का भी जमकर आनंद लिया तेजा दशमी के अवसर पर सुबह से ही विभिन्न ग्रामीण अंचल से तेजाजी की बिन्दोलियों के आने का दौर शुरु हो गया जो दिनभर चलता रहता जिससे तेजा चौक के आस पास दिनभर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं ने तेजाजी के धाम पर लोक देवता वीर तेजाजी के गुलगुले मिश्री नारियल व दूध जलेबी चूरमे का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया वहीं पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही इस दौरान तेजाजी मंदिर कमेटी द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए मंदिर में विशेष साज सजावट के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई तेजा मेले में भीड को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी माकूल इंतजाम किए तथा जगह जगह पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया[/caption]


Share