पानी में तैरता मिला युवक का शव, व शव मिलने से फैली सनसनी
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर के निकटवर्ती ग्राम चडाली गांव में फार्म पॉन्ड में अज्ञात नौजवान का शव बरामद हुआ वहीं गांव में शव मिलने से सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने सरवाड़ पुलिस को सूचना दी इसके बाद थाना प्रभारी सत्यवान मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालकर सरवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद मृतक के शव की पहचान हो पाई इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे चडाली गांव की महिलाएं जब चारा लेने गई तो उधर ही रामपालि जाने वाले गांव जाने वाले रास्ते पर खेतों में बने मेहताजी फॉर्म पॉन्ड में पानी के अंदर शव तैरता हुआ दिखा उसके बाद गांव में घटना की जानकारी दी इसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण सैकड़ो जमा हो गए ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला वहीं शव दो दिन पुराना बताया जा रहा था पानी में तैरते हुए शव के कपड़े नहीं है पुलिस ने शव की पहचान करने के तहत सरवाड़ थाना प्रभारी को सूचना दी गई इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख ग्रुपों में मृतक की फोटो शेयर की सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद थोड़ी देर बाद ही पहचान हो पाई मृतक छितर पुत्र पति बत्ती व गांव सरसडीं के रूप में हुई मृतक दो दिन पहले गाय चराने गया हुआ था वापस घर नहीं आया उसके बाद परिजन ने काफी तलाश की मगर छितर नहीं मिला घटना की जानकारी जब परिवारों को मिली तो परिवार में कोहरा मच गया गांव के लोगों ने सरवाड़ पुलिस को जानकारी दी और बड़ी संख्या में लोग सरवाड़ पहुंच गए मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही परिवार जिन्होंने बताया कि छितर ट्रक ड्राइवर है अभी गांव में ही रह रहा है और अभी खेती-बाड़ी का काम कर रहा है