preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

जय अम्बे नवयुवक मंडल की बैठक संपन्न ,नवरात्रि महोत्सव सफल आयोजन को लेकर लिए निर्णय

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर के सराडी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम को लेकर जय अम्बे नवयुवक मंडल की बैठक आयोजित की गई बैठक में कार्यसमिति सदस्य द्वारा सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णयो पर प्रस्ताव पारित की गया जिसमे बताया की नवरात्रि महोत्सव माताजी की आराधना एवम साधना के पवित्र नौ दिन है जिनमे गरबा फिल्मी गीतों पर नही किया जाएगा एवम पारंपरिक परिवेश में गरबा कर माताजी की आराधना की जायेगी सदस्यों ने बताया की कार्यक्रम की भव्यता को लेकर विशेष साज सज्जा होगी एवम गरबा प्रांगण को भव्य बनाया जायेगा साथ ही अराजक तत्वों द्वारा कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए एक प्रार्थना पत्र संबंधित थाना प्रभारी को दिया जाएगा कार्यक्रम में सरकार के नियमों की पालना के साथ ही सनातन धर्म संस्कृति को बढ़ावा मिले ऐसे कार्यक्रम पर विचार कर उन्हे इस नवरात्रि महोत्सव 2024 में सम्मिलित किया जाएगा


Share