preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ महात्मा गांधी विजयद्वार ने हॉकी में पायलट केकड़ी को 5-0 से हराकर उद्घाटन मुकाबले में जीत हासिल की

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित महात्मा गांधी विजय द्वार सरवाड़ ने जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम मुकाबला मेजबान पायलट केकड़ी को 5-0 से हराकर जीता इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद ने बताया कि उद्घाटन मुकाबले में महात्मा गांधी विजयद्वार सरवाड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान महात्मा गांधी पायलट केकड़ी को 5-0 से एक तरफा जीत दर्ज की इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड ने शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद एवं पूरी टीम को बधाई दी विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी


Share