सरवाड़ जगपुरा गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम जगपुरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वहीं प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया गया कि रघुवीर प्रसाद वैष्णव पुत्र छोटू दास जाति वैष्णव निवासी जगपुरा का रहने वाला है यह घटना मध्य रात्रि हुई है परिवारजन अपने परिवार के साथ सौ रहे थे तभी अज्ञात चोरों घरों में घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जब परिवारजने सुबह उठकर देखा तो कमरे का अंदर दरवाजा बंद है जब उनको शंका हुई की अंदर से दरवाजा बंद है तो परिवार जनों के होश उड़ गये जब परिवारजनों ने पीछे जाकर देखा तो कमरे के पीछे स्थित रोशनदान की जाली को टूटी हुई दिखी और कमरे का गेट अंदर से बंद था अलमारी में रखे दो चांदी की कनकती आधा किलो चांदी व 15 सिक्के चांदी के साहित अन्य सामान लेकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वहीं दूसरी और गांव के ही अशोक पुत्र कैलाश जाती धाकड़ कमरे का गेट का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया जब परिवार जनों को अंदेशा हुआ तो उन्होंने कमरे में रखी अलमारी गायब मिली जब बाहर जाकर देखा तो अलमारी बाहर मिली चोरों ने अलमारी में रखें सामान को बिखेर दिया और अलमारी में रखें कीमती सामान को ले गए वहीं परिवार जनों के होश उड़ गए एकाएक यह घटना होने से गांव में दहशत व्याप्त है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी खेतों से मोटर साहित अन्य सामान चोरी हुए हैं वहीं चोरी की सूचना सरवाड़ पुलिस को दी गई जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई