preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

सुॅंपा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल संसद का किया गठन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूँपा में बाल संसद का किया गठन किया गया वहीं प्राचार्य सुरेश चन्द गढ़वाल ने बताया कि बालकों में शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाकर उनके व्यक्तित्व विकास के लिए स्कूल में बाल संसद का गठन किया गया गोपाल लाल वैष्णव वरिष्ठ अध्यापक ने बाल संसद में सभी बच्चों को शामिल कर उन्हे जिम्मेदारियां का एहसास करा कर नेतृत्व क्षमता के विकास का प्रयास होगा मयूर धवज सिंह ने बाल संसद घटित करने के बाद नियमित तौर पर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावित करने के लिए बच्चों को जवाब देही बनाया जाएगा और कार्य में दायित्व न निभाने पर अपने पद से हटा दिया जाएगा सत्यनारायण खींची ने सभी बालकों को संसद मे होने वाली संसदीय प्रणाली संबंधी जानकारी दी गई ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी मिलती है व प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त होता है बाल संसद का गठन बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु किया जाता है


Share