त्रिमेस के विभिन्न चोखले मिलकर करेंगे समाज विकास- टी. आर. जोशी , त्रिमेस की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न, विभिन्न प्रकोष्ठ का हुआ गठन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर वर्तमान समय में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सामाजिक मुल्यों के प्रति जागरूक करना राष्ट्र निर्माण एवं समाज के प्रति उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को समझाना नितांत आवश्यक है धीरे-धीरे हम अपनी शिक्षा में नैतिक शिक्षा एवं संस्कृति ज्ञान को कम करते जा रहे हैं जिसका परिणाम आने वाले समय में गंभीर होगा अतः श्री त्रिवेदी मेवाडा़ ब्राह्मण समाज की शहर के सेक्टर 14 स्थित भूमि पर बनने वाला वृहद स्तरीय छात्रावास न केवल सभी सुविधाओं से लेस होगा, वरन् अच्छे एवं जिम्मेदार नागरिक समाज को देने वाला मॉडल छात्रावास होगा उक्त विचार हिरण मगरी सेक्टर 14, खेडा सर्कल के पास स्थित श्री त्रिवेदी मेवाड़ ब्राह्मण समाज की भूमि पर आयोजित प्रथम संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए समाज के संभागिय संयोजक भूपेंद्र पण्ड्या ने व्यक्त किए
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थिति त्रिमेस मध्यप्रदेश राज्य के अध्यक्ष सुनील जोशी ने त्रिमेस उदयपुर संम्भाग द्वारा प्रतिभावान बच्चों के लिए समाज की भूमि पर छात्रावास बनाने के निर्णय की सराहना करते हुए सभी उपस्थिति लोगों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में विभिन्न चोखलों के अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्वजन न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज त्रिवेदी समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पण्ड्या प्रियकांत पण्ड्या राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए छात्रावास को मॉडल बनाने की दिशा में सुझाव दिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज के संभागिय के अध्यक्ष एवं से.नि. प्राशासनिक अधिकारी की टी.आर. जोशी ने जल्द योजना बनाकर वर्ष 2026 तक मॉडल छात्रावास बनाने एवं इसके निर्माण में समाजजनों को आगे आकर सहयोग देने की अपील की
*प्रकोष्ठ का गठन:-*
बैठक में सर्वसम्मिति से समाज की गतिविधियों में विभिन्न वर्गों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष विनोद पाण्डे को मनोनीत किया गया विनोद पाण्डे द्वारा जिला स्तर पर जाकर जल्द युवाओं को जोड़ने हेतु जिला स्तरीय पर कार्यकारणी बनाई जाएगी इसी प्रकार संभाग स्तरीय कर्मचारी एवं पेशन प्रकोष्ठ का अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी एवं सीमलवाडा निवासी पूष्पलता उपाध्यक्ष को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत त्रिमेस के उदयपुर जिलाध्यक्ष पवन अमरावत द्वारा किया गया एवम अंत में अनिल पांडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया