बालिका सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण में सुरक्षा सखियों की भूमिका पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूंबर सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़े के दौरान पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा सखियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सलूम्बर पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार बालिका सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के लिए संचालित किए जा रहे सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे के दौरान पुलिस अधीक्षक सलूम्बर राजेश कुमार यादव के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के मार्गदर्शन में युनिसेफ के सहयोग से आज दिनांक को जिले के सभी पुलिस थानों पर चयनित सुरक्षा सखियों का जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सलूंबर सभागार में किया गया आमुखीकरण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूम्बर ने उपस्थित सुरक्षा सखियों तथा बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों बाल कल्याण समिति तथा पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा बालिका सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के लिए सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है उन्होने सुरक्षा सखियों को पुलिस और आमजन के मध्य की कडी बताते हुए बालिका सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए किसी भी प्रकार के बाल दुर्व्यवहार तथा महिला अपराध की जानकारी को निकटवर्ती पुलिस थाने पर आवश्यक रूप से देने तथा इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए सुरक्षा सखियों को प्रेरित किया आमुखीकरण के दौरान युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत ने सुरक्षा सखियों के गठन की आवश्यकता तथा उनके कार्यों तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र में बालिका सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के प्रयासों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया उन्होने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में अपराधों और उनके तरीकों में तकनीकी का प्रयोग होने लगा है जिसके अनुसार बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराना तथा परिवार एवं समाज में किसी भी प्रकार के अपराधो की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देना आवश्यक है उन्होने बालकों के साथ होने वाले संभावित साइबर अपराधों दुव्यर्वहार आदि के बारे में बताते हुए चाइल्ड हेल्पलाईन साइबर हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे में जानकारी दी बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा यशोदा पाणिया द्वारा सत्र के दौरान सुरक्षा सखियों को महिलाओं के साथ होने वाले विभिन्न अपराधों बालकों के साथ लैंगिक दुर्व्यवहार की घटनाओं के मामलों में रिपोर्टिंग प्रक्रिया तथा जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न संरचनाओं वन स्टॉप सेन्टर आदि के बारे में जानकारी दी महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की प्राची जी द्वारा महिला अपराधों की रिपोर्ट के लिए संचालित किए जा रहे महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र की कार्यप्रणाली के बारे में प्रतिभागियों को बताया वृत्ताधिकारी सलूम्बर हेरम्ब जोशी द्वारा उपस्थित सुरक्षा सखियों तथा बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को विभिन्न नियमों एवं अधिनियम के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई सुरक्षा सखियों द्वारा साझा किए गए समस्याएं एवं प्रयास कार्यशाला के दौरान युनिसेफ की सिन्धु बिनुजीत द्वारा आयोजित खुली चर्चा के दौरान सुरक्षा सखियों ने उनके क्षेत्र में महिला सुरक्षा और बालिका सुरक्षा से संबंधित मुख्य समस्याओं तथा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे के अन्त में सराहनीय कार्य करने वाली सुरक्षा सखियों को सम्मानित किया जाएगा कार्यशाला में जिले के सभी पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारीगण एमओबी के वखत सिंह एवं कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय सहित 80 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित रहे