पुलिस थाना भिनाय की अवैध बजरी खनन के विरूध प्रभावी कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली केकड़ी पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा (I.P.S.) के निर्देशानुसार, अवैध बजरी खनन की आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर, अवैध बजरी खनन व परिहवन की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त एक डम्पर को जब्त किया जाकर अभियुक्त मुकेश सिह को गिरफतार किया गया घटना का विवरण थानाधिकारी भिनाय को ईत्तला मिली की नेशनल हाईवे 48 पर रात्रि का फायदा उठाकर एक बिना नम्बरी डम्पर से अवैध खनन बजरी का परिवहन किया जा रहा जिस पर थानाधिकारी के निर्देश पर रात्रि गश्त अधिकारी स.उ.नि गिरधारी सिंह द्वारा मय जाप्ता के मौके पर पहुँच अवैध बजरी से भरे डम्पर का पीछा कर रूकवाकर अवैध बजरी से भरे डम्पर को डिटेन कर थाना हाजा पर लाया गया एवम् अवैध खनन बजरी में लिप्त डम्पर चालक मुकेश सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 24 साल जाति रावत निवासी ग्राम बीर पुलिस थाना श्रीनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग सावर को सूचित किया गया कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका ओमप्रकाश उनि०थानाधिकारी स.उ.नि गिरधारी सिंह शंकरलाल कानि पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी सहयोग रहा