preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

बघेरा बलदाऊ मंदिर मै पौष बड़ा महोत्सव मनाया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा बलदाऊ मंदिर में मनाया पौष बड़ा महोत्सव बघेरा 25 दिसंबर बघेरा के बलदाऊं मंदिर मे बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पाठक ने बताया है कि आज पोस् कृष्ण पक्ष दशमी के मौका पर स्थानीय बलदाऊ मंदिर में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां देकर भगवान को पौष बड़ा एवं फल फ्रूट दाल का हलवा आदि का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर धार्मिक प्रेमी रणजीत सिंह भाटी की धर्मपत्नी के द्वारा भगवान को चांदी के कड़े अर्पित किए गए। कार्यक्रम के अंत में महा आरती कर प्रसाद का किया वितरण


Share