दैनिक समाचार
बघेरा बलदाऊ मंदिर मै पौष बड़ा महोत्सव मनाया
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा बलदाऊ मंदिर में मनाया पौष बड़ा महोत्सव बघेरा 25 दिसंबर बघेरा के बलदाऊं मंदिर मे बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पाठक ने बताया है कि आज पोस् कृष्ण पक्ष दशमी के मौका पर स्थानीय बलदाऊ मंदिर में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां देकर भगवान को पौष बड़ा एवं फल फ्रूट दाल का हलवा आदि का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर धार्मिक प्रेमी रणजीत सिंह भाटी की धर्मपत्नी के द्वारा भगवान को चांदी के कड़े अर्पित किए गए। कार्यक्रम के अंत में महा आरती कर प्रसाद का किया वितरण