preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

बघेरा से केकड़ी टोल रोड क्षतिग्रस्त रोड से आए दिन दुर्घटना के हो रहे हैं शिकार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा से केकड़ी टोल रोड क्षतिग्रस्त होने से आए दिन दुर्घटना के शिकार हों रहे है बघेरा 25 दिसंबर बघेरा से केकड़ी टोल रोड पर बघेरा के बीसलपुर परियोजना के फिल्टर के पास रोड पर गड्ढे होने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है इसी प्रकार फिल्टर प्लांट से आगे पेट्रोल पंप के मध्य सड़क के साइड में कई दिनों से सड़क पर बड़ा सा खड्डा पड़ा हुआ है आए दिन दुर्घटना होती है सभी वाहन चालक 18 किलोमीटर तक का टोल भी बराबर देते रहे हैं फिर भी कोई सार संभाल नहीं ले रहे है यह जानलेवा गड्ढा पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से पड़ा हुआ है किसी ने आज तक देखने की हिमाकत नहीं की आज बुधवार के दिन भी उक्त स्थान पर चार लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अस्पताल में भर्ती है वाहन चालको ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में टोल कर्मियों को अवगत करवाने पर भी वो इसकी सुध नहीं ले रहे है। वाहन चालकों का कहना की यदि समय रहते इस सड़क मार्ग की सुध नहीं ली गई तो फिर मजबूर वाहन चालकों को उपभोक्ता न्यायालय में जाना पड़ेगा


Share