दैनिक समाचार
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई अम्बेडकर जयंती
राजस्थान धड़कन न्यूज शंकर लाल बैरवा केकड़ी
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा ततपश्चात भव्य महारैली का आयोजन किया गया भीम आर्मी जिलाध्यक्ष देवराज बैरवाऔर शंकर लाल बैरवा भीम आर्मी जिला प्रभारी IT CELL ने रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद स्थित अम्बेडकर सर्किल से रवाना किया रैली नगर परिषद से तीन अजमेरी गेट , ,घंटा घर,सदर बाजार,खिड़की गेट,सूरजपोल गेट,भैरू गेट,मेन अजमेर रोड होते हुए बस स्टैंड से नगर परिषद में सम्पन हुईं
इस मौके पर भीम आर्मी व बाबा साहेब के अग्रिम संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे