preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की134 वीं मनायी जयंती

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गिरिराज सैनी ग्राम देवलिया खुर्द मैं भारत रत्न भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती मनाई गई। बाबासाहेब की झांकी सजाकर बैरवा समाज द्वारा पूरे गांव में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया जुलूस में मुकेश बैरवा भगवान बेरवा करतार बेरवा रामराज बेरवा शिवराज बेरवा हनुमान बेरवा सूरज बेरवा भीमराज बेरवा सांवरा बेरवा आदि अन्य सभी समाज बंधु उपस्थित रहे बाबासाहेब ने अपना जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया बाबासाहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था श्रमिक किसान और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन बाबासाहेब ने किया था भीमराव रामजी अंबेडकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर नाम से लोकप्रिय भारतीय बहूज्ञ विधिवेत्ता अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था


Share