preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई अम्बेडकर जयंती

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज शंकर लाल बैरवा केकड़ी
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा ततपश्चात भव्य महारैली का आयोजन किया गया भीम आर्मी जिलाध्यक्ष देवराज बैरवाऔर शंकर लाल बैरवा भीम आर्मी जिला प्रभारी IT CELL ने रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद स्थित अम्बेडकर सर्किल से रवाना किया रैली नगर परिषद से तीन अजमेरी गेट , ,घंटा घर,सदर बाजार,खिड़की गेट,सूरजपोल गेट,भैरू गेट,मेन अजमेर रोड होते हुए बस स्टैंड से नगर परिषद में सम्पन हुईं
इस मौके पर भीम आर्मी व बाबा साहेब के अग्रिम संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे


Share