preloader-logo
Close
December 12, 2024
Uncategorized

आशाधाम आश्रम में बिशप स्वामी जोसेफ पतालील की स्मृति में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर आशा धाम आश्रम में संस्थापिका सिस्टर डेमियन की अध्यक्षता में बिशप स्वामी जोसेफ पतालील की स्मृति में विमंदित लाभार्थियों के साथ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व बिशप स्वामी जोसेफ पतालील की तस्वीर पर माल्यार्पण कर फादर जेम्स द्वारा प्रार्थना करवा कर किया गया सर्वप्रथम अतिथियों का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के अतिथि रहे चेतना भाटी पुलिस उपअधीक्षक उदयपुर ने अपने संबोधन में बताया कि आशाधाम आश्रम में निवास करने वाले सभी लाभार्थियों के साथ जो खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है यह उनके लिए विशेष है क्योंकि मानसिक रूप से संबंधित लोगों के साथ कार्य करना कठिन रहता है ऐसा साहस आशा धाम आश्रम में ही हो सकता है सिस्टर डेमियन द्वारा जो सेवा की जा रही है वह विशेष है कार्यक्रम में अतिथि रहे एडवोकेट निर्मल पंडित ने अपने संबोधन में बिशप स्वामी जोसेफ पतालील को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में बताया कि उनका सहयोग सिस्टर डेमियन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था उनके सहयोग से ही आशाथाम आश्रम की शुरुआत हुई तथा आश्रम के लिए उनका दिशा निर्देश और आशीर्वाद महत्वपूर्ण रहा है साथ ही संस्थापिका सिस्टर डेमियन ने आश्रम की स्थापना में बिशप स्वामी जोसेफ पतालील के योगदान के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक उदयपुर ने संबोधित किया तथा अतिथियों ने झंडा रोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया


Share