दैनिक समाचार
अभिभाषक संघ आहोर ने मनाई अंबेडकर जयंती
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी आहोर जालोर बार एसोसिएशन आहोर के बैनर तले डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई बार ऐसोसिएशन उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक भमर भादू ने बताया कि बाबा साहब की जयंति पर पूर्व बार अध्यक्ष प्रहलाद सिंह जोधा की अध्यक्षता मे विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमे अधिवक्ता परिषद के जिला सहयोजक ललीत खत्री, सिनियर अधिवक्ता भरतसिंह राजपुरोहित मुख्य अतिथि रहे मुख्य वक्ता सुरेन्द्रपाल सिंह, पोमाराम, अशोक सुथार, महेंद्र सिंह चारण, मेहपाल सिंह, भानुप्रकाश जी एवं मुकेश सोलंकी ने सामाजिक परिवर्तन पर विचार रखे सिनियर अधिवक्ता श्रीपाल सिह ने आगामी चुनाव मे मतदान करने की अपील की इस दौरान श्रवण वैष्णव, घनश्याम, भैरुलाल एवं भवानी सिहजी वैडिया सहित कई गणमान्य अधिवक्ता मौजूद रहे