preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

स्व.श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति बारां द्वारा वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ महावीर मालव बांरा स्व.श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति बारां द्वारा रविवार को मांगरोल रोड बारां स्थित रेस्टोरेंट पर बैठक का आयोजन किया गया समिति में प्रवक्ता शशांक शर्मा ने बताया कि रविवार को वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जहाँ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष उपाध्याय द्वारा समिति के वित्तीय वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसमें समस्त खर्च से सभी को अवगत कराया गया सचिव सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा आगामी 21 अप्रेल प्रथम स्थापना दिवस मनाने को लेकर निर्णय लिए गए जिसमे प्रातः काल नंदनी गौशाला में चारा प्रताप चौक पर शरबत चिकित्सालय में खिचड़ी वितरण को लेकर सहमति की गई इसके पश्चात जनहित के मुद्दों पर चर्चा करते हुए शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय में आपातकालीन उपकरण को समिति व कपड़ा व्यापार सेवा समिति के संयुक्त ख़र्च पर सही कराने का निर्णय लिया गया प्रसूता विंग में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने पर निर्णय लिया गया समिति के प्रमोद शर्मा द्वारा नंदिनी गौशाला में सेवा को बढ़ाने पर जोर दिया गया व आगामी समय मे उपकरण सेवा को अधिक प्रभावी करने अन्न अभियान पर प्रभारी नियुक्त करने की बात कही बैठक में हरिमोहन गोयल द्वारा हर माह हर वार्ड में एक हनुमान चालीसा करने का प्रस्ताव रखा जिस पर इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया अंत मे अध्यक्ष द्वारा आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर पुष्पनक्षत्र पर विद्यालय स्तर पर स्वर्ण प्रशान शिविर लगाने की बात कही व वर्षभर निरंतर सेवा करने पर बेहतर कार्य हेतु शशांक शर्मा का सम्मान किया गया इस मौके पर कपड़ा व्यापार समिति से धीरज हल्दिया जयप्रकाश शर्मा नितिन शर्मा अर्चित त्रिवेदी विजय शर्मा मयंक शर्मा गौरव गोयल गौरव मंगल ग्रीष्म प्रजापति राहुल वैष्णव योगेश गुप्ता वत्सल उपाध्याय आदि मौजूद रहे


Share