preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

सफाई कर्मचारियों व वाल्मिकी समाज के लोगो द्वारा मनाई डॉ.अम्बेडकर जयंती

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ ( योगेश जोशी) फतहनगर सनवाड़ उदयपुर अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा फतहनगर-सनवाड़ के तत्वावधान में सफाई कर्मचारियों व वाल्मिकी समाज के लोगो द्वारा14 अप्रैल को प्रातः 09:00 बजे रोडवेज बस स्टेण्ड फतहनगर पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सफाई मजदूर युनियन के नगर अध्यक्ष राजु कण्डारा द्वारा की गई सर्वप्रथम सफाई कर्मचारियों व वाल्मिकी समाज द्वारा अम्बेडकर जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया और एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष राजु कण्डारा नानुराम ढिंढोरिया महासचिव सज्जन कुमार सायरी बाई संगठन महासचिव विमला लोट संगठन सचिव रेखा बाई सुनिता खेरोलिया प्रचार सचिव भरत घॉवरी सुनिता कण्डारा गायत्री बाई तारा देवी उमा चांवरिया मुन्नी बाई सुनिता घॉवरी राजु लोट कालु ढिंढोरिया कमल महेन्द्र चांवरिया आदि उपस्थित थे


Share