टाडगढ़ की बेटी निशा सिंह चौहान बनी मिस सीलेस्ट इंडिया फर्स्ट रनर अप
राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) टाडगढ़ उपखंड के निकटवर्ती ग्राम गुजरगम्मा की रहने वाली वाली बेटी निशा सिंह चौहान ने जयपुर में आयोजित मिस सीलेस्ट इंडिया फर्स्ट रनर अप 2023 का खिताब जीता खिताब जीतने के बाद पहली बार निशा अपने पैतृक गांव पहुंची जिसमें टाडगढ़ में गाजे बाजे और पुष्प वर्षा से जोर शोर से स्वागत किया गया देश की टॉप 2000 गर्ल मॉडल ने भाग लिया था जिसमें शो के फाइनल में देश की 32 मॉडल युवतियों का सलेक्शन हुआ था जिसमें टाडगढ़ गुजरगमा की मूलत हाल निवास उदयपुर में निशा ने अपने टेलेंट के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना खिताब जीता शो के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि यह शो जयपुर में कराया गया और शो में अपने सारे साइज एंड कलर्स को इंपोर्टेंस दी थी निशा चौहान ने इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के पेजेंट ट्रेनर अजय नायर से ली निशा सिंह चौहान के दादाजी राजस्थान में जादूगर एस एस चौहान के नाम से मशहूर थे और निशा के पिताजी प्रकाश सिंह उदयपुर में जादूगर एस एस चौहान नाम से जादू शो कराते है निशा के खिताब जीतने पर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है और निशा ने बताया कि गांव की लड़कियों में बहुत टेलेंट है लेकिन वो अपने हुनर को बाहर लाने में हिचकिचाती है आप अपने टेलेंट को बाहर लाए और अपने गांव माता पिता और अपने देश का नाम रोशन करें निशा के टाडगढ़ पहुंचने पर समाजसेवी धर्मवीर सिंह प्रकाश सिंह सोहन सिंह प्रताप सिंह किशन सिंह रामेश्वर सिंह सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे