preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

101 गांव की प्रभात फेरी व हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चंद माली बघेरा बालक पन में सूरज को मुख में छुपाने वाले हनुमान जन्मोत्सव पर आज मंगलवार 23 अप्रैल को भगवान श्री वराह मंदिर के प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुवा बाद मै 101 गांव की प्रभात फेरी रामधुनी मंडल द्वारा निकाली जो वराह मंदिर से प्रस्थान होकर देवगांव गेट कल्याण जी के मंदिर जाट मोहल्ला बापू बाजार माली मोहल्ला सलारी गेट पाराशर मोहल्ला होते हुए ब्राह्मणी माताजी के मंदिर पहुंची जिसमें महिला पुरुष बालक बालिकाएं सभी ग्रामीण मोजूद रहे


Share