जिला कलेक्टर जे एस संधू ने दिखाई सहानुभूति ,बुजुर्ग दम्पति की समस्या को सुना , समझा और दिया समाधान का आश्वासन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार शाम को बुजुर्ग दंपति की परिवेदना को ध्यान पूर्वक सुना और दिखाई सहानुभूति ,बुजुर्ग दम्पति की समस्या को सुना भी ,समझा भी,समाधान का दिया आश्वासन और जल्द ही समाधान करने के निर्देश दिए जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की सादगी से सब परिचित हैं जिला कलेक्टर की सादगी एक बार फिर से देखने को मिली जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कलेक्ट्री परिसर में आने वाले विशेष योग्यजन और बुजुर्गो की सुविधा के लिए अलग से बैठने की व्यव्स्था की हे जिससे विशेष योग्यजन और बुजुर्गो को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसी क्रम में आज एक बुजुर्ग दंपति अपनी परिवेदना ले कर कलेक्ट्री पहुंचे तो इसकी सूचना जेसे ही जिला कलक्टर को मिली वह स्वयं अपने कक्ष से बाहर आए और तुरंत बुजुर्ग दंपति से मिलने पहुंचे और बड़े ही ध्यान से उनकी परिवेदना को सुना और कहा की जल्द ही आपकी परिवेदना का समाधान किया जाएगा इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वयं ने खड़े रहकर उनकी समस्या को ध्यान से सुना और कहा की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा