preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

5 साल पहले बिछड़ी गोरी को आशाधाम आश्रम ने मिलाया अपने परिवार से

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर आशाधाम आश्रम में 15 अक्टूबर 2019 को सुखेर थाना पुलिस द्वारा गोरी को भर्ती करवाया गया था पुलिस को गोरी विमंदित अवस्था में छोटा बेतला गांव में लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिली आश्रम में भर्ती करवाने के पश्चात उसका नियमित ईलाज चला जिससे उसकी स्थिति में सुधार हुआ नियमित काउंसलिंग के पश्चात उसे अपनी याददाश्त पुनः लौटने पर गौरी ने अपना घर का पता तथा परिवार वालों के नाम बताए उसने अपना गाँव उमरखेड़ जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र बताया इस पते पर इंटरनेट के माध्यम से पता करने पर एक मौलवी जी से संपर्क हुआ मौलवी जी के माध्यम से गौरी के बच्चों से संपर्क हुआ उसके परिवार में दो बच्चे हैं जो मौसी के साथ रहते हैं आज गौरी का बच्चा जावेद शेख आशाधाम आश्रम में उसे लेने के लिए आया तो उसने बताया कि मेरी माँ तो 2017 से घर से निकल गई थी हम उस समय बहुत छोटे थे और उसके पिता की मृत्यु हो गई थी जिससे हम दोनों भाई अकेले हो गए थे हमने इसे बहुत ढुंढा किंतु कहीं पता नहीं चला हम मौसी के साथ रहते हैं अब हमारी मां मिल गई है इसके साथ रहेंगे इसे संभालेंगे इसके लिए मैं सिस्टर डेमियन का बहुत आभारी रहूंगा मुझे और मेरे परिवार को मेरी मां से मिलाया मैं आशाधाम आश्रम का बहुत आभारी रहूंगा हमारे परिवार में मांँ के मीलने की बहुत खुशी है


Share