निजी स्कूल के शिक्षकों की गाड़ी पलटने से एक की मौत सात घायल
राजस्थान धड़कन न्यूज गौतम नौगिया नागौर थांवला कस्बे के निकट एनएच 58 पर गुढ़ा जगमलोता व टेहला गांव के बीच मंगलवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में ड्राइवर सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक महिला अध्यापिका की मौत हो गई है हादसा शाम करीब सवा चार बजे मेड़ता सिटी से अजमेर जाते समय थाँवला थाना की सरहद में गुढ़ा जगमालोता व टेहला के बीच हुआ तूफान गाड़ी सड़क को छोड़ते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिसमें निजी स्कूल के शिक्षक गार्गी शर्मा सुनीता शर्मा प्रभा शर्मा इंदिरा मयूर टाक अनुज शर्मा व तूफान गाड़ी का ड्राइवर तीलोकराम घायल हो गए वहीं कुमुद कोली नामक महिला अध्यापिका की मृत्यु हो गई सभी अजमेर के निवासी बताये जा रहे हैं रास्ते से गुजर रहे संदीप मुन्डेल ने अन्य लोगों की सहायता से घायलों को थांवला के सीएचसी अस्पताल में पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर कर दिया गया है व मृतका कुमुद कोली का शव थांवला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया है
गाड़ी मेड़ता सिटी के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है जो नियमित रूप से स्कूल के अध्यापकों के लिए मेड़ता से अजमेर के बीच चलती थी मंगलवार शाम मेड़ता से स्टाफ को लेकर वह अजमेर की तरफ जा रही थी लेकिन रास्ते में गाड़ी पलटने से हादसा हुआ।