रामगंजमंडी नेत्रदान कर नाम सार्थक कर गए प्रकाश चंद जैन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी आज सुबह गुरुद्वारा रोड बाजार नंबर दो रामगंजमंडी निवासी प्रकाश चंद जैन का कोटा के राजकीय अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया धर्म-कर्म में आस्था रखने वाले प्रकाश सादा जीवन उच्च विचार वाली भावना व विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे रामगंजमंडी के नेत्रदान के कार्यों से भी वह काफी परिचित थे यही कारण रहा की जैसे ही उनकी मृत्यु हुई उनके पड़ोसी समाजसेवी राजेश ठाई व नितेश ठाई ने उनके भतीजे देवेन्द्र जैन से चाचा के नेत्रदान करवाने की इच्छा जाहिर की देवेन्द्र की समझाइश पर बेटे अभिषेक और अक्षत ने पिता के नेत्रदान करवाने के लिये सहमति दे दी सहमति मिलने के उपरांत उनके बड़े भ्राता महावीर के माध्यम से शाइन इंडिया फाउंडेशन रामगंजमंडी शाखा के ज्योति मित्र संजय बिजावत को संपर्क किया संजय ने तुरंत ही कोटा में डॉ कुलवंत गौड़ को संपर्क किया जब तक प्रकाश जी का पार्थिव शव एंबुलेंस में रख दिया था और परिजन रामगंज मंडी के लिए रवाना होने वाले थे डॉ गौड़ ने समझाइश कर उन्हें वहीं पर रोका और एंबुलेंस में ही नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया संस्था के ज्योति मित्र मोनू माहेश्वरी लव शर्मा और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजय सतीजा ने बताया कि अभी तक 52 नेत्रदान रामगंजमंडी शहर में हो चुके हैं