preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

प्रतापनगर सांगानेर में नगर निगम ग्रेटर द्वारा की गई बिल्डिंग सीज की बड़ी कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना सांगानेर नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त गोवर्धन लाल शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त सतर्कता और सांगानेर नगर निगम की टीम के कनिष्ठ अभियंता राहुल लोकेश सहायक कर्मचारी नरेंद्र चौधरी द्वारा प्रताप नगर सांगानेर मे राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 की उप धारा 7 के अंतर्गत अनिल कुमार मीणा पुत्र छोटा लाल मीणा भूखंड संख्या 113/13 कुंभा मार्ग प्रताप नगर सांगानेर जयपुर को अवैध निर्माण करने के कारण 180 दिवस के लिए सीज किया इससे पहले भी तीन नोटिस किए थे जारी आसपास के क्षेत्र में जितने अवैध निर्माण जारी है उन पर भी सांगानेर नगर निगम नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी


Share