नीलगिरी होटल में मजदूर से मारपीट के मामले में सकल कलाल समाज ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी डूंगरपुर सकल कलाल समाज जिला उदयपुर एवं डूंगरपुर के समस्त समाज के लोगो द्वारा पुलिस अधीक्षक , तहसीलदार एवम् थाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा उन्होंने बताया की दिनांक 17 मई 2024 को किशनलाल पिता स्व. नंगाराम उम्र 40 वर्ष निवासी बारा तहसील गिर्वा जिला उदयपुर राज० होटल नीलगिरी बिछीवाडा जिला डूंगरपुर में नौकरी करता है जिसके साथ होटल मालिक एवं उसका भतीजा सनी एवं वहाँ होटल पर कार्यरत कर्मचारी एवं मैनेजर द्वारा किशनलाल को होटल के अन्दर स्टाफ रूम में जबरन धक्के मारकर मारपीट करते हुये कमरे में बन्द कर निर्देयता पूर्वक लातों, घुसों, बेल्ट, डण्डे एवं फेट से रात्रि में करीब 8 बजे मारपीट की और उसे तब तक मारते रहे जब तक कि किशनलाल मरने की अवस्था तक नही पहुंच जाए जब किशनलाल मुर्छा अवस्था में आ गया तो उसे अन्दर ही कमरे में छोड कर बेरहमी से मारपीट कर कमरे को बाहर से बन्द कर दिया रात भर भुखा प्यासा तडपता रहा व सुबह में होटल के किसी नौकर ने दरवाजा खोल दिया तब तक किशनलाल को होश आ गया था तो वह किसी तरह छिपते हुए बाहर आया तथा वाहन में बैठकर अपने गांव चला गया घर जाकर उसके साथ हुई घटना की बात बताई जिस पर उसे इलाज के लिये भर्ती किया गया किशनलाल के साथ रात्रि को मारपीट के दौरान उसका मोबाईल व जेब में रखे 800/- आठ सौ रूप्ये मारपीट करने वालो ने निकाल लिए किशनलाल ने अपनी चोटों का इलाज कराया तथा अभी भी इलाज चल रहा है लेकिन अभी तक मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं हुई एवम कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलन्द हो रहे है तथा आहत किशनलाल न्याय पाने से वंचित हो रहा है किशनलाल के साथ इस प्रकार से मारपीट की गई है जिससे वह मरने की अवस्था में पहुंच जाए आरोपियों ने मरा हुआ समझ कर ही उसे कमरे में मरने हेतु छोड दिया मारपीट से किशनलाल के पुरे शरीर पर जगह जगह चोटे आई है समस्त कलाल समाज के लोगो द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही हेतु एवं नीलगिरी होटल के उक्त मुलजीमानों को उनके कृत्य की सजा दिलाने की मांग की ताकि भविष्य में किसी गरीब, बेसहारा व कमजोर व्यक्ति के साथ इस प्रकार के अपराध के कृत्य की पुनरावृति नहीं हो