preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

पेयजल-विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें– जिला कलक्टर , हीट वेव से बचाव के लिये तैयारियां पूर्ण रखने के दिए निर्देश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई इस दौरान जिला कलक्टर ने पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हीट वेव से बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ संबंधित विभाग तैयारियां भी पूर्ण रखें जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध बिजली सप्लाई करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में पौधारोपण की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के माध्यम से योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिला कलक्टर ने पेयजल व विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें आमजन की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारी भी नियमित रूप से पेयजल-विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग करें। लगातार निरीक्षण भी किये जायें मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समय रहते सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां की जायें राजकीय कार्यालयों में भी नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करवाते हुए कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें हीट वेव से बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ संबंधित विभाग भी तैयारियां पूर्ण रखें

*हीट वेव के मद्देनजर अनावश्यक धूप में ना निकलें, बरतें आवश्यक सावधानी: जिला कलक्टर*

बढ़ते तापमान व भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आमजन से बचाव रखने की अपील की है विशेषकर बच्चों, बूढ़ों, गर्भवतियों तथा बीमार व्यक्तियों द्वारा एहतियात बरतने पर जोर दिया गया है जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों में लू-तापघात के रोगियों के लिए गाइडलाइन अनुसार बैड आरक्षित रखते हुए वहां कूलर व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओरआरएस, ड्रिपसेट, फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिए हैं

*यह रहे उपस्थित*

बैठक में एसीईओ दयाचंद यादव, गणपत लाल खटीक आयुक्त नगर परिषद, जीवन लाल मीणा उप निदेशक डीओआईटी,सुरेंद्र सिंह गुलिया परिवहन अधिकारी, गोस मोहमद एडी कृषि, हेमन्त खटीक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, डॉ जेपी बुनकर सीएमएचओ,दिलीप सिंह, दीपक कुल्हार, सावरिया मीणा, वेद प्रकाश, अधीक्षण अभियंता विवेक चन्द्र कछार, एम एल मेघवाल, संकेत मोदी, समस्त विकास अधिकारी के अलावा जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे


Share