preloader-logo
Close
December 12, 2024
Uncategorized

खैराबाद कम वोल्टेज की समस्या से मिली लोगों को निजात

Share

  1. राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 में पिछले कहीं दिनों से कम वोल्टेज आने वालीं मोहल्ले के लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बनीं हुईं थीं जिसको लेकर लोगों ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह समाजसेवी आसिफ मेव प्रदेश महिला सचिव अंजना बैरवा आदि को कम वोल्टेज आने कि बात कहीं थीं वहीं मारुति जांगिड़ समाजसेवी हेमेंद्र भैया ने बताया कि नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई के कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही थीं पिछले 5 दिन पहले लगाएं गए टांसफार्मर कों बिजली विभाग ने आज सप्लाई देकर चालू किया मोहल्ले वाले लोगों कि सालों पूरानी कम वोल्टेज आने कि समस्या को बिजली विभाग ने आज खत्म कर दिया और खैराबाद पंचायत के वार्ड नंबर 1 में 100 वाल्ट के नये ट्रांसफार्मर में कनेक्शन देकर मोहल्ले वाले लोगों कि हमेशा कि परेशानी को दूर कर दिया गया

Share