त्रिमेस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन बरोठी,अहमदाबाद एवम मगवास रही विजेता
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में त्रिमेस युवा शाखा द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त व्यास, अध्यक्ष त्रिमेस जवास , चन्द्रशेखर व्यास, मनीष जोशी, चिराग पानेरी, गिरिश , कृष्णकांत , कैलाश , महिला महामंत्री निवेदिता जोशी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें अतिथिगण द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया उद्घाटन मैच सुंदरा एवम बरोठी का हुआ जिसमे बरोठी विजेता रही वही दूसरे मैच में अहमदाबाद और तीसरे मैच में मगवास विजेता रही कार्यक्रम में राहुल व्यास अध्यक्ष युवा शाखा उदयपुर एवम साथ ही पूरी कार्यकारिणी तुषार व्यास पंकज व्यास राहुल जोशी, कपिल व्यास, जय व्यास, अनिरुद्ध व्यास एवम अन्य युवा साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी जय व्यास ने दी