preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार (कैबिनेट मंत्री) जोगेश्वर गर्ग का सलूंबर में भव्य स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर मुख्य सचेतक राज.सरकार एवम केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग का सलूंबर के हाडारानी नगरी में गर्ग समाज मेंवल छप्पन क्षेत्र की ओर से भव्य हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया गर्ग समाज द्वारा सलूंबर नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार एवं हार्डिंग लगाए गए मुख्य स्वागत द्वार लव कुश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रखा गया जहा केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग एवम क्षेत्रीय विधायक अमृतलाल मीणा का गर्ग समाज के मेवल क्षेत्र अध्यक्ष हीरालाल गर्ग करावली एवं छप्पन क्षेत्र के रमेश गर्ग भूधर के सानिध्य में स्वागत किया गया गर्ग समाज के संरक्षक शंकर गर्ग अदवास एवं फणीन्द्र गर्ग कातनवाड़ा द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया समाजसेवी रमेश गर्ग जामुडा एवं गजेंद्र गर्ग राठौड़ द्वारा उपरना एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्य सचेतक एवम मंत्री गर्ग का स्वागत किया गया क्षेत्रीय विधायक अमृतलाल मीणा का सलूंबर चोकले के अध्यक्ष मनोहर गर्ग देवगांव एवं अशोक गर्ग मैंथोड़ी द्वारा पगड़ी एव ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया तिलक एवं कलश समाज की बालिका मोनिका गर्ग करावली द्वारा तिलक एवं शीतल गर्ग नईजर कलश धारण कर स्वागत अभिनंदन किया गया समाज के गणमान्य मेंवल के गोवर्धन गर्ग अदवास शिवराम गर्ग राठौडा वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय प्रमुख मदन रठौड़ पूर्व अध्यक्ष पोपट गर्ग, प्रभु लाल गर्ग गिंगला, राकेश मैंथोड़ी , राकेश नईझर महेश सलूंबर कालू लाल भगवती लाल , नाथू लाल प्रवीण देवगांव, झाडोल चॉकले से सुखलाल ,शांतिलाल प्रकाश , नरेश हिम्मत राम , नरेंद्र ,कैलाश , संजय , दिलीप अमरपुरा, दिनेश ,ऋतुराज कातनवाड़ा घीसुलाल सलुम्बर ,दिनेश नयागांव , विनोद रुआव, मुकेश अदवास मिथुन दातड़ी ,मांगीलाल श्याम बंसीलाल बम्बोरा प्रभु लाल नौली शिवराम नई झर, मांगीलाल कागदरा ,जीतमल गर्ग नईझर ने उपरना से स्वागत किया पंचायत समिति सलूंबर प्रतिपक्ष नेता सोहनलाल चौधरी भाजपा नेता प्रकाश डाल एवं लव कुश विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर लव व्यास द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं उपरना पहना कर स्वागत किया गया


Share