रामगंजमंडी परसा माता चौराहे पर एक माह तक चलेगा ठंडे पानी और नींबू की शिकंजी का स्टॉल
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी कोटा स्टोन स्मॉल स्केल एसोसिएशन द्वारा आज परसा माता चौराहे पर एक बड़ा टेंट लगाकर ठंडे पानी और नींबू की शिकंजी की व्यवस्था की गई कोटा स्टोन एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मेडतवाल ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्म लू चल रही है और गर्मी से बचाव के लिए आज परसा माता चौराहे पर एसोसिएशन द्वारा नींबू के शिकंजी और ठंडे पानी का स्टॉल लगाया गया जो बरसात आने तक चलेगा स्टॉल का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार सिंघल तहसीलदार नेहा वर्मा ने किया इस अवसर पर कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद बैसला पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र काला उपाधक्ष दिनेश डपकरा सचिव अखिलेश मेडतवाल सहसचिव राकेश जैन सदस्य राजेंद्र खंडेलवाल व्यापारी कमलेश गोइंन महेश कालरा शैलेश काला सुधीर कौशिक हनी लूथरा सुमित सोनी गुड्डू भाई प्रहलाद चौधरी भारत सुनेजा मौजूद रहे