preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

रामगंजमंडी परसा माता चौराहे पर एक माह तक चलेगा ठंडे पानी और नींबू की शिकंजी का स्टॉल 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी कोटा स्टोन स्मॉल स्केल एसोसिएशन द्वारा आज परसा माता चौराहे पर एक बड़ा टेंट लगाकर ठंडे पानी और नींबू की शिकंजी की व्यवस्था की गई कोटा स्टोन एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मेडतवाल ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्म लू चल रही है और गर्मी से बचाव के लिए आज परसा माता चौराहे पर एसोसिएशन द्वारा नींबू के शिकंजी और ठंडे पानी का स्टॉल लगाया गया जो बरसात आने तक चलेगा स्टॉल का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार सिंघल तहसीलदार नेहा वर्मा ने किया इस अवसर पर कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद  बैसला पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र काला उपाधक्ष दिनेश डपकरा सचिव अखिलेश मेडतवाल सहसचिव राकेश जैन सदस्य राजेंद्र खंडेलवाल व्यापारी कमलेश गोइंन महेश कालरा शैलेश काला सुधीर कौशिक हनी लूथरा सुमित सोनी गुड्डू भाई प्रहलाद चौधरी भारत सुनेजा मौजूद रहे


Share