preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

सीएमएचओ उदयपुर का किया अभिनंदन , नर्सेज के विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण की ओर से सीएमएचओ द्वितीय डॉ. जी एम सैयद , डिप्टी सीएमएचओ डॉ.ओमप्रकाश रायपुरिया का आर एन ए उदयपुर ग्रामीण के प्रतिनिधी मण्डल द्वारा बुधवार को अभिनंदन कर शिष्टाचार भेंट की आर एन ए उदयपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने बताया की बुधवार को नव पदस्थापित सीएमएचओ द्वितीय , डिप्टी सीएमएचओ उदयपुर से भेंट कर मेवाड़ी पगड़ी एवम उपरना से अभिनन्दन किया गौरतलब है की प्रशासनिक स्तर पर कार्य आवंटन के बाद भिंडर, वल्लभनगर , मावली गोगुंदा, कुराबड़, सायरा सहित अन्य क्षेत्रों को सीएमएचओ डा जी एम सैयद मॉनिटरिंग करेंगे सीएमएचओ डा सैयद ने नर्सेज की हर एक समस्याओं को समाधान करने और नर्सेज के वाजिब मांग मुद्दों में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम उदयपुर डॉ शंकर एच बामनिया से वार्ता कर झाड़ोल ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट की समस्या, फिक्सेशन की समस्याओं का निस्तारण के लिए अवगत कराया जिस पर सीएमएचओ डा बामनिया ने तुरंत सम्बन्धित कार्मिकों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, जिला सचिव महेश लोहार, खेलमंत्री प्रवीण लोहार, ब्लॉक सचिव राहुल चौहान , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजय मेघवाल सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे


Share