दैनिक समाचार
शाकम्भरी हेल्प फाउंडेशन करेगा एलईडी बल्ब वितरण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी शाकंभरी हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान एवम सराडी पंचायत के पूर्ण सहयोग से 1 जून शनिवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम पंचायत सराडी में 1 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे 9 वॉट के एलईडी बल्ब का वितरण किया जायेगा ,एलईडी बल्ब की एक साल की गारंटी होगी शिविर में 1 बिजली के बिल पर अधिकतम 5 बल्ब का वितरण किया जायेगा संस्था द्वारा 1 एलईडी बल्ब का 30 रु शुल्क निर्धारित किया गया है अतः अधिकतम 5 बल्ब 150 रु में प्राप्त हो सकेंगे योजना का लाभ लेने के लिए बिजली का बिल साथ में लाना अनिवार्य है