preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

शाकम्भरी हेल्प फाउंडेशन करेगा एलईडी बल्ब वितरण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी शाकंभरी हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान एवम सराडी पंचायत के पूर्ण सहयोग से 1 जून शनिवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम पंचायत सराडी में 1 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे 9 वॉट के एलईडी बल्ब का वितरण किया जायेगा ,एलईडी बल्ब की एक साल की गारंटी होगी शिविर में 1 बिजली के बिल पर अधिकतम 5 बल्ब का वितरण किया जायेगा संस्था द्वारा 1 एलईडी बल्ब का 30 रु शुल्क निर्धारित किया गया है अतः अधिकतम 5 बल्ब 150 रु में प्राप्त हो सकेंगे योजना का लाभ लेने के लिए बिजली का बिल साथ में लाना अनिवार्य है


Share