preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना सरवाड द्वारा महिला व नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड के आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक, जिला केकड़ी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुश लगाने के लिये एंव महिला अत्याचार से सम्बन्धित गंभीर अपराधो के अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी की गठित टीम के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड का फरार आरोपीगण कुलदीप सिंह व हेमेन्द्र उर्फ हेमराज सिंह उर्फ लाला को किया गिरफतार।घटना का विवरण :-12. फरवरी2024 को इलाका थाना हाजा के प्रार्थी ने एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी के परिवारजनो को ग्राम चकवा निवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत की पुत्रियों की शादी का निमत्रण मिलने के बाद 12 फरवारी 2024 को प्रार्थी अपने परिजनो के साथ भोजन करने के लिए ग्राम चकवा गया था तथा भोजन करने (जीमणे) के बाद प्रार्थी आज शाम के समय अपने परिजनो के साथ अल्टो कार से ग्राम चकवी की तरफ आ रहे थे इस दौरान आज शाम 7.45 बजे शराब के नशे में धुत्त कुलदीप सिंह पुत्र हनुमान सिंह, गणेश पुत्र भैरुसिंह, घीसू पुत्र उदय सिंह, शंभू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासीगण ग्राम चकवी अल्टो गाडी के आगे आकर कार को रुकवा लिया तथा उक्त सभी आरोपीयो ने प्रार्थी को जबरन बाहर खींचकर मारपीट की तथा प्रार्थी के छोटे भाई की पत्नी के साथ भी मारपीट कर उसकी लूगडी खीचकर उसे जमीन पर गिराकर लज्जा भंग की तथा उक्त सभी आरोपीयो ने पत्थरों से कार के कांच फौड दिए और एलानिया धमकी की हम तुम सभी को जान से मार देंगे। आदि पर प्रकरण संख्या 61/2024 धारा 323, 341, 354, 427, 34 आईपीसी में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।प्रकरण महिला अत्याचार से संबंधित होने के कारण गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से महिला व नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड का फरार आरोपीगण कुलदीप सिंह उम्र 32 वर्ष, हेमेन्द्र उर्फ हेमराज सिंह उर्फ लाला की तलाश कर बाद अनुसंधान गिरफतार कर संबंधित न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय कारागृह अजमेर मे दाखिल करवाया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है गिरफतारशुदा अभियुक्त:-कुलदीप सिंह पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चकवी पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी राज।हेमेन्द्र उर्फ हेमराज सिंह उर्फ लाला पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम चकवी पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी राज ।कार्यवाही टीमः- सत्यवान सिंह उ०नि० थानाधिकारी रामधन स.उ.नि कल्याण सिंह कानि. 1911 दातार सिंह कानि. 1041 पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी राज. का सहयोग रहा


Share