preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर देवेन्द्रकुमार बिश्नोई (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा अवगत कराया कि नशाखोरी बहद जटील और बहुआयामी मुददा है जो देश/प्रदेश के सार्वजनिक स्वास्थय एव सामाजिक तानेबाने को क्षति पहुंचाता है नशे की लत निजी जीवन में अवसाद, पारिवारिक कलह एंव पेशेवर अकुशलता आदि अनेक सामाजिक समस्याएं उत्पन्न करती है नशा खारी प्रभावी नियंत्रण एंव उनमुलन के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्धता एंव मनसा अनुसार महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार मादक मदार्थो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी थानाधिकारीयों को अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त निर्देशो कि पालना में दुर्गे सिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर व ओमप्रकाश वृताधिकारी वृत दक्षिण के सुपरविजन में दिनेश कुमार चौधरी पु.नि./ थानाधिकारी थाना क्लॉक टॉवर व गठीत टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दो लडको को अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते हुए गिरफतारी किया गया है जिनसे काफी मात्रा में अवैध अफीम बरामद हुई है घटना 07.06.2024 को मुखबीर खास से थानाधिकारी थाना क्लॉक टॉवर को जरिये मोबाईल सुचना मिली की दो लडके जो माल गोदाम स्टेशन रोड के सामने खड़े है जिनके पास काले रंग के बैग है तथा बैगो में अवैध अफीम का भंडारण कर रखा है इतला विश्वसनीय होने से गठित टीम द्वारा मुखबीर खास के बताये हुलिये के आधार पर तलाश आरंभ की गई जहां माल गोदाम के सामने दो लडके खडे नजर आये जिनको पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया व नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम मुकेश विश्नोई पुत्र राजेश कुमार जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी हनुमान नगर भोजाकोर थाना लोहावट जिला फलौदी राज व दुसरे ने अपना नाम मुकेश कुमार विश्नोई पुत्र अर्जुनराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी विश्नोईयों कि ढाणीयां ढेलाणा थाना लौहावट जिला फलौदी राज होना बताया व चैक किया तो मुकेश पुत्र राजेश के पास 635 ग्राम अवैध अफीम व मुकेश पुत्र अर्जुनराम के पास 620 ग्राम अवैध अफीम बरामद कि गई जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर प्ररकण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान रविन्द्र सिंह पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी थाना रामगंज द्वारा किया जा रहा है कार्यवाही टीम में दिनेश कुमार पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी भरत सिंह सउनि ब्रिजेश पाल सिंह जितेन्द्र सुखराम सेवदा बल्लभ थाना क्लॉक टॉवर अजमेर का योगदान रहा


Share