preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

कुंतल जोशी विप्र फाउंडेशन जिला संरक्षक मनोनित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (जोन-1A) के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा एवं पूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ उदयपुर जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (पूर्वी देहात जिला उदयपुर) में वर्ष 2024-26 कार्यकारिणी के लिए कुंतल जोशी को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया समाज के प्रति जोशी लम्बे समय से कार्य करते आए हैं उसी को देखते हुए उन्हे संरक्षक की भूमिका दी गई जोशी भाजपा मे भी काफी सक्रिय हैं और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में भी दावेदारी की थी


Share