अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर 01 ट्रक को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केलडी, के निकटतम सुपरविजन में अवैध बजरी खनन / परिवहन की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना सावर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 107/2024 धारा 4/21 एम.एम.आर.डी. व धारा 379 भा.द. स. में अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रक नम्बर.RJ-26-GA-4770 को जब्त कर अवैध बजरी परिवहन करते हुए अभियुक्त सदाम खॉन को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण 14 जून 2024 की मध्य रात्रि को थानाधिकारी पुलिस थाना सावर को ईतला मिली कि एक ट्रक नम्बर RJ-26-GA-4770 जिसमे अवैध बजरी भरी हुयी है जो कोटा रोड से केकड़ी की तरफ आ रहा है मुताबिक इत्तला के एक ट्रक नम्बर RJ-26-GA-4770 कोटा रोड की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकवाकर चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम सद्दाम खॉन पुत्र इमामुद्दीन जाति पिनारा मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सोहेला पुलिस थाना बरूनी जिला टोंक बताया व ट्रक में त्रिपाल के नीचे भरी हुयी बजरी के सम्बन्ध मे रखान्ना व बिल्टी बाबत पुछा गया तो अपने पास नही कोई रवान्ना/बिल्टी व बजरी परिवहन का लाइसेन्स व परमिट नही होना बताया जिसको अवैध बजरी परिवहन में लिप्त पाये जाने पर मौके से ट्रक को लाकर थाना परिसर मे खडा करवाया है। थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 107/2024 धारा 4/21 एम.एम.आर.डी. व धारा 379 भा.द.स. में दर्ज किया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है कार्यवाही टीम- सुमन चौधरी उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सावर ओमप्रकाश सउनि(विशेष योगदान )छोटूराम कानि.धनराज कानि.(विशेष योगदान)चेतन कानि.हरिकेश कानि.पुलिस थाना सावर जिला केफडी आसूचना विशेष योगदान रहा