preloader-logo
Close
March 14, 2025
Uncategorized

शहर में निर्जला ग्यारस पर गोवर्धननाथ जी की परिक्रमा निकाली

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी निर्जला ग्यारस पर रामगंजमंडी में गोवर्धननाथ जी की परिक्रमा गिर्राजधरन कृपा मण्डल द्वारा दूध की धार लगाते हुए निकाली गई। जो गोवर्धननाथ जी के मंदिर से प्रारम्भ होकर अस्पताल चौराहा बाज़ार नंबर 3, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहा पहुंची वहां से स्टेशन चौराहा, शाहजी चौराहा, छोटे गोवर्धननाथ जी से ब्रह्मपुरी मोहल्ला होते हुए सरकारी कुआ, गुरुद्वारा साहेब, नारायण टॉकीज चौराहा, शहीद पन्नालाल चौराहा होते हुए वापस गोवर्धननाथ जी मंदिर पर गोवर्धन नाथ जी की आरती के बाद पूर्ण हुई। सभी भक्तगणों को प्रसादी वितरित की गई। नगर परिक्रमा कर रहे भक्तो का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत कर शीतल जल, प्रसादी वितरित की गई। परिक्रमा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही वही प्रतिष्ठित लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया  नगर पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद बैसला नेताप्रतिपक्ष महेन्द्र सामरिया भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा ज्ञानचन्द शर्मा कोला विजय शर्मा अनिल गुप्ता  रविन्द्र राठौर भील समाज अध्यक्ष अनिल भील सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे


Share