कचरे की गाड़ीवाले की मनमानी के आगे सब फेल
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर सांगानेर नगर निगम वार्ड 94 ग्रेटर सुनीता कॉलोनी माल की ढाणी मैं आए दिन कचरे की गाड़ी नहीं आना कचरे की गाड़ी को सही तरीके से नहीं चलाना लोगों से बदतमीजी करना शिकायत के बाद एक दिन गाड़ी का आना फिर तीन-चार दिन गाड़ी का नहीं आना आए दिन की समस्या हो गई है इसको लेकर कचरे की गाड़ियों के सुपरवाइजर महेंद्र शर्मा 94 के स्वास्थ्य निरीक्षक गोविंद सभी को समस्या से निजात के लिए बार-बार अवगत कराना पड़ता है पर कचरे की गाड़ी वाले की मनमानी के आगे सुपरवाइजर और नगर निगम सांगानेर के स्वास्थ्य निरीक्षक सब फेल है या तो फिर सुपरवाइजर की निगरानी में मनमानी चल रही है एक तरफ स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान चल रहा है दूसरी तरफ कचरे की गाड़ी घर-घर तक नहीं पहुंच रही है कचरा रोड पर फैला हुआ नजर आ रहा है ठेकेदार निरंतर रूप से इसका पैसा उठा रहे हैं और उधर एक तरफ लोगों को राहत नहीं मिल रही है इन पर उच्च अधिकारी कब देंगे ध्यान और कब होगी कार्यवाही कब मिलेगी समस्या से निजात