ब्लेन्ड शो में दर्शक हुए मंत्र मुग्ध
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर वेंगा बॉयज डांस अकादमी जयपुर शहर में गत 15 वर्षों से निरंतर राजस्थानी फिल्मी शास्त्रीय अर्थशास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण देकर प्रांतीय एवं भारतीय कला एवं संस्कृति के उत्थान में कार्य कर रही है अकादमी गरीब एवं असहाय बच्चों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करती है अकादमी का मूल उद्देश्य भारतीय एवं प्रांतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अकादमी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर तीन शाखाएं संचालित की जा रही है एकेडमी का सालाना उत्सव रविंद्र मंच पर 23.6.2024 को साय 7:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें गाने गणेश वंदना……बम भोले….. गुलाबी साड़ी …..तुमसे मिलकर ……आदि गानों पर करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने हिप हॉप बॉलीवुड कंटेंपरेरी सालसा आदि 20 मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख उद्योगपति पंकज भाई पटेल एवं सुरेश सैनी ने किया अकादमी के डायरेक्टर कौशल एचारा ने बताया कि डांस की संरचना कौशल राहुल सैनी अजीत कुमावत द्वारा की गई बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां इतनी मनमोहन थी कि दर्शक अपनी सीट पर खड़े होकर डांस करने को मजबूर हो गए