preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

किशनगढ़ में चरमरा रही सफाई व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त को दिया मां भारती रक्षा मंच ने ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नितिन राठी किशनगढ़ मां भारती रक्षा मंच के तत्वाधान में आयुक्त नगर परिषद को किशनगढ़ में सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया गया साथ ही गुंदलाव झील की साफ सफाई के लिए भी एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में कहा गया है कि गुंदलाव झील सफाई के अभाव में गंदी होती जा रही है इससे पूर्व में भी मां भारती रक्षा मंच के तत्वाधान में गुंदोलाव झील की सफाई का अभियान चलाया गया एवं उसे साफ कर कचरा हटवाया गया साथ ही लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने आयुक्त को पूरे किशनगढ़ में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है इसके लिए जोर देकर सफाई सुचारू करवाने के लिए कहा अन्यथा सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने में मुख्य संरक्षक मां भारती रक्षा मंच लक्ष्मी नारायण सोनगरा मंच के अध्यक्ष डॉक्टर विनय सिंह चौहान मंच के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मौलासर संरक्षक राकेश स्वर्णकार संगठन प्रमुख डॉ प्रवीण गुप्ता नूर अहमद पूर्व पार्षद अनेक संगठन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे


Share