preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना गेगल टीम की बडी कार्यवाही नकबजनी करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग का किया खुलासा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नितिन राठी किशनगढ़ गेंगल देवेन्द्र कुमार विश्नाई पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन में जिला अजमेर में नकबजनी वारदातो की रोकथाम व त्वरित कार्यवाही कर अंकुश लगाने एंव अपराधियो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर के मार्गदर्शन व रामचन्द्र चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण अजमेर के निकटतम सुपरविजन में मन् थानाधिकारी भवानी सिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया घटना 23.06.2024 को प्रार्थी सनीफ मोहम्मद पुत्र सबदल खाँ जाति देशवाली मुसलमान उम्र 72 साल निवासी इण्डिया सिटी कॉलोनी के सामने गगवाना पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक हस्तलिखित रिपोर्ट आशय की पेश की 20.06.2024 को मै व मेरा परिवार अपने घर पर सो रहे थे रात को 1 बजे बाद अज्ञात चोर मेरे घर के पीछे से तीन कमरो कि खिडकिया तोड कर कमरे मे रखे बक्से में रखी हुई 4 चुडिया गुगरे वाली चान्दी की 400 ग्राम 1 जोडी बडी पायजेब की चान्दी की 250 ग्राम, 2 जोडी पतली पायेजब की चान्दी की 200 ग्राम 4 अंगुठी चान्दी की व छोटी मोटी पुरानी टुटी फुटी चान्दी का सामान था जिसका कुल वजन 1 किलोग्राम है उसी बक्से में रखे तीस हजार रूपये बक्से में थे और मेरे कुर्ते की जेब में रखे 2हजार 240 रूपये निकाल लिये टोटल 32 हजार 240 रूपये ले गये निवेदन है कि मेरी चोरी कि रिपोर्ट दर्ज कर कानुनी कार्यवाई करने कि कृपा करे आदी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 140/2024 धारा 457, 380 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया घटना का खुलासा दौराने अनुसंधान घटनाक्रम के संबंध में थाने पर प्राप्त सूचना पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया जिले अजमेर में बढ़ रही वारदातो की रोकथाम हेतु अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश हेतु थाना स्तर व जिला स्तर पर टीमें गठित कर हर सम्भावित स्थानो पर भिजवायी गयी। गठित टीम द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुल्जिमानों का डाटाबेस तैयार कर सभी से पूछताछ की गई साईबर तकनीकी के सहयोग से डाटा संकलन कर विश्लेषण किया जाकर अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गयी तो सदिग्ध एक बिना नम्बरी बेलेनो व बोलेरा कार में सवार व्यक्ति कायड विश्रामस्थली नयी पुष्कर बायपास के पास गाडियो को खडी करके बेलेनो कार में बैठकर पुनः वारदात की योजना बना रहे थे जो पुलिस को बावर्दी देखकर सभी बेलेनो कार में सवार होकर कार को तेजी से भगाने लगे जिनका पीछा कर रूकवाने का प्रयास किया तो बेलेनो कार चालक द्वारा कार को सिंगल रोड पर घुमाने के दौरान अनियंत्रित कर पलटी खिला दी जिस पर टीम सदस्यो द्वारा बेलेनो कार में सवार 07 व्यक्तियो को घेरा देकर पकडा तथा अभियुक्तगणो से मौके पर सोने चांदी के जेवरात 2,लाख 22.हजार 220/- रूपये नकदी व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो व बेलेनो वाहन बरामद कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणो से मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की गयी तो आरोपीगणो द्वारा बेलेनो कार को ठुकराई गांव बेगु से चुरा कर व बोलेरो कार को किराये पर लेकर प्रकरण की वारदात व जिला एंव अन्ये जिलो में वारदात करना कबूल किया तथा चुराये हुये सोने चांदी के जेवरात को पकडे जाने के डर से सुनार मुकेश कुमार से गलवा कर खर्चे के रूपये व सिल्लीया बनाकर रख लेते है तथा सिल्लीयो को बाजार भाव मूल्य बढ़ने पर पुनः बेच देना बताया आरोपीगणो के कब्जे से अन्य वारदातो में चुराये गये चांदी की जेवरात की बनायी सिल्लीया व नकबजनी के वारदात में प्रयुक्त औजारो को बरामद किया गया तथा चोरी का माल खरीदने वाले सुनार मुकेश कुमार के कब्जे से प्रकरण का माल मशरूका चांदी के जेवरात की बनायी सिल्ली व चांदी के जेवरात बरामद कर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणो से मशीनो को आगे कंहा कंहा सप्लाई करने के संबध में अनुसंधान जारी है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के नाम इस प्रकार ईश्वर पुत्र स्व शान्तिलाल जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी रायता पुलिस थाना बेगू जिला चितौडगढ रामसिंह पुत्र बिजलिया जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी रायता हाल रायती के पास कंजर बस्ती सालेटीया पुलिस थाना बेगू जिला चितौडगढ मिश्रीलाल उर्फ प्रहलाद पुत्र रायचन्द जाति कन्जर उम्र 40 साल निवासी रायता हाल रायती के पास कंजर बस्ती सालेटीया पीएस बेगु जिला चितौडगढ मनोज पुत्र स्व सज्जनीया जाति कंजर उम्र 31 साल निवासी कंजर बस्ती मण्डावरी पुलिस थाना बेगू जिला चितौडगढ गणपत लाल पुत्र रामलाल जाति कंजर उम्र 32 साल निवासी कंजर बस्ती मण्डावरी पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ प्रेमचन्द पुत्र सीताराम जाति कंजर उम्र 28 साल निवासी पालका पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ गोपाल लाल वैष्णव पुत्र महेशचन्द्र वैष्णव जाति वैष्णव उम्र 40 साल निवासी जयनगर रोड बेगू पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ मुकेश कुमार पुत्र स्व. श्री रामस्वरूप जाति सौनी उम्र 44 साल निवासी सुनारो की गली बालाजी मंदिर के पास बडलियास पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा (चोरी का सामान खरीदने वाला) थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम मे रूपाराम पुलिस निरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस थाना किशगनढ जिला अजमेर भवानीसिंह उ.नि. थानाधिकारी विश्रामलाल सउनि सोदान चौधरी हैड कानि. पिन्टू कुमावत राम सिंह रिश्वेन्द्र सिंह प्रेमचंद कानि.नवल मीणा पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर राजाराम कानि.पुलिस थाना किशगनढ जिला अजमेर जिला स्पेशल टीम व साईबर सैल के सदस्य शंकर सिंह रावत सहायक उप निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम जिला अजमेर हुक्माराम सारण सउनि कार्यालय अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर (विशेष योगदान)रणवीर सिंह सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह सहायक उप निरीक्षक साईबर सैल अजमेर सीताराम कसाना हैड कानि.गोपाल गौरा हैड कानि. संताराम मीणा सुरेश चौधरी मुकेश सारण मुकेश टाण्डी रामस्वरूप विश्नोई रामनिवास गजेन्द्र मीणा जिला स्पेशल टीम अजीत सिंह आजाद सुरेन्द्र रावत मुकेश कुमार साईबर सैल अजमेर मनोज सिंह शेखावत चालक स्पेशल टीम सम्पूर्ण वारदात खुलासे में संतराम मीणा सुरेश चौधरी की विशेष भूमिका रही


Share