किशनगढ़ में चरमरा रही सफाई व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त को दिया मां भारती रक्षा मंच ने ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नितिन राठी किशनगढ़ मां भारती रक्षा मंच के तत्वाधान में आयुक्त नगर परिषद को किशनगढ़ में सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया गया साथ ही गुंदलाव झील की साफ सफाई के लिए भी एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में कहा गया है कि गुंदलाव झील सफाई के अभाव में गंदी होती जा रही है इससे पूर्व में भी मां भारती रक्षा मंच के तत्वाधान में गुंदोलाव झील की सफाई का अभियान चलाया गया एवं उसे साफ कर कचरा हटवाया गया साथ ही लक्ष्मी नारायण सोनगरा ने आयुक्त को पूरे किशनगढ़ में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है इसके लिए जोर देकर सफाई सुचारू करवाने के लिए कहा अन्यथा सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने में मुख्य संरक्षक मां भारती रक्षा मंच लक्ष्मी नारायण सोनगरा मंच के अध्यक्ष डॉक्टर विनय सिंह चौहान मंच के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मौलासर संरक्षक राकेश स्वर्णकार संगठन प्रमुख डॉ प्रवीण गुप्ता नूर अहमद पूर्व पार्षद अनेक संगठन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे