preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस कमिश्नर जयपुर ने की अर्धरात्रि तक जनसुनवाई 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर पुलिस एसीपी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर सांगानेर थाने में पुलिस कमिश्नर जयपुर द्वारा जनसुनवाई की गई जयपुर पूर्व के पुलिस एसपी कावेंद्र सिंह सागर पुलिस सी आई मालपुरा गेट थाना हिम्मत सिंह प्रताप नगर थानाधिकारी सांगानेर थाना अधिकारी एयरपोर्ट थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा जयपुर पूर्व के सभी थाना अधिकारी और पुलिस बल के बीच जनसुनवाई का आयोजन किया गया लगभग 400 से 500 लोगो की जनसुनवाई की गई जनसुनवाई की शुरुआत दोपहर 4:00 बजे से शुरू होकर अर्धरात्रि तक चली जिसमें सभी ने अपनी अपनी पीड़ा और समस्या को कमिश्नर के सामने रखा कमिश्नर ने सभी परिबादियो की की समस्या और व्यथा को सुना मौके ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से जवाब लिया और जल्द से जल्द कार्यवाही के आदेश दिए इस जनसुनवाई में काफी संख्या में लोग पहुंचे कोई जापान से पहुंचा तो कोई कहां से पहुंचा आसपास के क्षेत्र के सभी लोग पहुंचे सभी ने उम्मीदें जताई और पुलिस कमिश्नर जयपुर का आभार जताया जनसुनवाई को लेकर और जनसुनवाई निरंतर जारी रहे इसकी कामना की और पुलिस कमिश्नर की इस पहल का धन्यवाद ज्ञापित किया


Share